मौलवी एवं फोकानिया के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में जमा करें फॉर्म
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा(सारण)। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साह्न योजना 2020 के अन्तर्गत वर्ष 2020 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (उ0मा0) से इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुल-728 तथा बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से मौलवी (इन्टर) केवल छात्राओं (लड़कियां) कुल-54 एवं फौकानियां (मैट्रिक) छात्र/छात्राओं कुल-9 की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध कराई गई है. विदित है कि सीएफएमएस प्रणाली के तहत प्रोत्साह्न राषि का वितरण किया जाना है. इसलिए वर्ष 2020 में इन्टर, मौलवी (लड़कियां) एवं फौकानियां प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्रा/छात्राएं इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु, वे 15 (पन्द्रह) दिनों के अन्दर अपना अभिलेख यथा अंक-पत्र, प्रवेष-पत्र, एडमिशन रसीद, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाईल नम्बर के साथ अपने विद्यालय के माध्यम से अथवा स्वयं विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अभिप्रमाणित कराकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण छपरा के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। ताकि योजना का लाभ दिया जा सके। साथ ही वर्ष 2019 में इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण केवल छात्राएं तथा मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं यदि अबतक योजना के लाभ से वंचित रह गए है, वे भी अपना उपर्युक्त अभिलेख निर्धारित तिथि तक जमा करना सुनिष्चित करें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन