छपरा को राजधानी से जोड़ने वाला लाईफ लाइन गड़खा-मानपुर रोड में बसंत के समीप 72 घंटे से जाम, किलाेमीटर तक लग रही ट्रकों की कतार
छपरा(सारण)। जिले में इन दिनों बाढ़ के कहर जनजीवन पुरी तरह से प्रभावित है। इससे कई मुख्य रोड पर आवागमन नहीं हो रहा है। इस सूरत में छपरा को राजधानी पटना से जोड़ने के लिए एक मात्र लाइफलाइन रोड गड़खा-मानपुर रोड साबित हो रहा है। परंतु इस रोड में बालू लदे ओवरलोड ट्राकों के चलने से जगह-जगह रोड धंसने लगा है तो कहीं पुल भी धंस गये है। जिससे करीब 72 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम से यातायात पुरी तरह से प्रभावित हो गया है। जाम के कारण बसंत से मटिहान चौक तक करीब 5 किलोमीटर से अधित दूरी तक रोड में ट्रकों की लाइन लगी हुई है। जानकारी के अनुसार गड़खा-मानपुर रोड में बसंत बाजार से पूरब ओवरलोड ट्रकों के चलने से पुल धंस गया है। जहां दिन में तो किसी तरह वाहनों का परिचालन हो रहा है। लेकिन प्रतिदिन रात में बड़े ओवरलोड वाहन फंस जा रहे है। जिससे करीब पांच किलोमिटर तक लम्बे ट्रकों की लाइन लग जा रही है। इससे महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जिससे आस-पास के लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन रोड में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों चलने से रोड खराब हो राह है। जगह-जगह रोड एवं पुलिया धंसने लगा है। जिससे महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बसंत बाजार के पूरब पुलिया पर वाहन के धंसने से जाम लग रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से वाहनों को निकालकर दिन में परिचालन शुरू किया जा रहा है। परंतु कुछ ही घंटो में स्थित जस की तश हो जा रही है। सबसे आश्चर्य की बात है कि प्रतिदिन लगने वाले महाजाम से अभी तक पुलिस प्रशासन अन्भिज्ञ है। और न हीं इस रोड पर सुचारू रूप से आवागमन सुगम बनाने की दिशा में कोई पहल किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में धीरे-धीरे आक्रोश व्याप्त हो रहा है। अगर प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं की तो ग्रामीण आक्रोशित होकर आंदोलन करने पर बाध्य होगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन