युवा समाजसेवी सुधांशु रंजन ने पत्रकारों व अखबार विक्रेताओं का किया सम्मान
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले के युवा समाजसेवी और बिहार विधान परिषद के सारण स्थानीय निकाय के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने मशरख, मढौरा, तरैया और अमनौर इलाके के अखबार विक्रेताओं और पत्रकारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया है। उन्होंने कोरोना महामारी काल के अलावा बाढ़ की त्रासदी के दौरान अखबार के पत्रकारों और अखबार के विक्रेताओं के योगदान को उल्लेखनीय बताते हुए सम्मानित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा है कि समाज के लोगों के बीच सूचनाओं को पहुंचाने में पत्रकारों और हॉकरों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि जिले भर के पत्रकारों और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान हेतु अभियान जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने बाढ प्रभावित इलाकों के अखबार विक्रेताओं को सूखा राशन के पैकेट का वितरण किया। इस अवसर पर पत्रकार मनोज कुमार सिंह, संजीव शर्मा, पत्रकार बसंत सिंह के अलावा अन्य पत्रकार व अखबार विक्रेता मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन