खेल के मैदान में टावर लाइट लगाने के लिए डॉ. चंदन लाल मेहता ने खेल मंत्रालय को लिखा पत्र
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं का होना जरूरी है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है तो हमें उन्हें उचित इन्फ्राट्रक्चर और सुविधाएं देनी होंगी। खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को नया गांव स्थित गोगल सिंह हाई स्कूल के खेल मैदान में सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ चंदन लाल मेहता खिलाड़ियों से मिले। डॉ चंदन लाल नेता द्वारा ही इस मैदान में रसूल क्रिकेट एकेडमी व खुशी स्पोर्ट्स की स्थापना की गई है। डॉ मेहता ने कहा कि यहा खेल रहे खिलाड़ियों के लिए टावर लाइट की बहुत जरूरत है। इसको लेकर उन्होंने मंत्रालय को पत्र भी लिखा है। डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि बहुत सारे खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करने आते हैं। शाम के बाद भी बहुत सारे खिलाड़ी अंधेरा हो जाने के कारण घर लौट जाते हैं। अगर टावर लाइट लग जाए तो यहां के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करना बहुत ही आसान हो जाएगा। उन्होंने इसके लिए खेल मंत्रालय में पत्र लिखकर जल्द से जल्द टावर लाइट लगाने की मांग की है। डॉ मेहता ने बताया कि नया गांव में रोहित कुमार यादव द्वारा इस मैदान की देख रखी जाती है। पहले के मुकाबले यह मैदान डॉ मेहता की पहल से दुरुस्त हो गया है। इस मौके पर मैदान में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने डॉ चंदन लाल मेहता को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन