इसुआपुर के रामपुर-अटौली गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, सदमें में परिजन
इसुआपुर(सारण)। प्रखंड के 13 पंचायतों में से 7 पंचायतों में बाढ़ ने कहर बरपाया है। बता दें कि इसुआपुर प्रखंड के छपिया, केरवां, चकहन, अगौथर, निपनियां, सहवाँ, रामपुर-अटौली इन सभी पंचायतों में बाढ़ का पानी आम नागरिकों पर कहर बनकर टूट रहा है। आये दिन किसी ना किसी पंचायत से किसी ना किसी व्यक्ति की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत की खबर सामने आ रही है लेकिन फिर भी शासन-प्रशासन द्वारा ऐसी दर्दनाक हो रही घटनाओं पर कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जिसके कारण प्रखंड में हो रही ऐसी दर्दनाक घटनाओं पर काबू नहीं पाया जा रहा है। ऐसी ही दर्दनाक खबर मंगलवार को प्रखंड के रामपुर-अटौली पंचायत से आ रही है। बता दें कि एक 21 वर्षीय युवक (मुकेश कुमार पिता स्व रामेश्वर राम) ने सुबह 6:00 बजे अपने घर से शौच के लिए घर से बाहर गया हुआ था जहाँ पर युवक के पैर फिसलने से युवक गड्ढे में लगे बाढ़ के पानी में जा गिरा, गड्ढा गहरा एवं युवक के ना तैरने जानने के कारण युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर सुन घरवालों ने घटनास्थल पर जाकर युवक का शव पानी से निकाला व पानी से शव निकालते ही घरवालों में रोना-धोना शुरू हो गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी