पूर्व मुख्यमंत्री का पुण्यतिथि मनाई गई, टॉपर्स छात्राओं को किया गया सम्मानित
भेल्दी(सारण)। श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इण्टर कॉलेज भेल्दी में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की जयन्ती मनाई गई। महाविद्यालय के संस्थापक संत श्रीधर दास जी महाराज राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख सुनील राय, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, मुखिया रमेश कुमार यादव, ब्रह्मानंद पाण्डेय, महात्मा प्रसाद गुप्ता समेत अन्य लोगों ने दरोगा बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महर्षि श्रीधर बाबा ने कहा कि दारोगा बाबू किसी खास जाति के नहीं बल्कि जमात के नेता थे। सामाजिक न्याय के सच्चे प्रहरी के रूप में एक महापुरुष थे। उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन समाज के प्रति समर्पित करते हुए एक नई दिशा व सोच को बदलने के लिए लोगों को प्रेरित किया।राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि दारोगा बाबू जमीन स्तर से होकर अपने समाज में अपने उत्कृष्ठ कार्य के बदौलत मुख्यमंत्री के पद तक सुशोभित किया। उनका आम भाषा के सभी कायल थे। पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके कहाकि कार्यकाल में बिहार शिक्षा, संस्कृति, उधोग, सामाजिक समरसता के साथ आगे बढ़ा। मौके पर प्रो राज किशोर यादव वर्सर प्रो सुरेंद्र कुमार राय मनोज कुमार पांडेय वीरेंद्र राय आदि थे। महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर्स पूजा कुमारी, लाडली कुमारी, काजल कुमारी, ईशा कुमारी को सम्मानित किया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन