जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को ले सुधांशु रंजन ने स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय से की मुलाकात
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए अपने जिले की चिन्ता करते हुए सारण एमएलसी के भावी प्रत्यासी सुधांशु रंजन ने बिहार सरकार में कार्यरत बिहार राज्य स्वास्थ समिति के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय से जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी में इवीएस व एन्टीरैबिज इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर उनसे मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी कोरोना से संक्रमित रोगी आज दर दर को भटकने को मजबूर है। हम मांग करते है कि जिले के सभी पीएचसीव सीएचसी में इबीएस व एन्टीरैबिज इंजेक्शन की सूई उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सारण एमएलसी के भावी प्रत्यासी सुधांशु रंजन ने मांझी के पूर्व मुखिया अख्तर अली के बेटे की सर्पदंश से हुई मौत का उठा मामला। उन्होंने बताया की पीएचसी पर एंटीरैबिज की इंजेक्शन नहीं मिल पाने पर जिले की जनता भटकने को मजबूर है। सुधांशु रंजन के इस मांग पर स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय ने जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी को इंजेकशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा