तरैया के चंचलिया, भलुआ, राजधानी व शंकरडीह गांवों में संगम बाबा ने बांटी राहत सामग्री
- हौसला रखें बस कुछ ही दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे: मुखिया संगम बाबा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। देश के कई हिस्सों में बाढ़ व कोरोना के चलते लोग परेशान है, तो दूसरी तरफ़ चीन व पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से देश को लगातार क्षति पहुंचाने के फ़िराक में है। बार-बार भारत के सैन्य अधिकारियों द्वारा चीन से बातचीत करने के बाद भी चीन अपने हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा हैं। सरकार को इस समस्या पर गम्भीर रूप से विचार करना चाहिए ताकि देश के अखंडता व संप्रभुता पर कोई आंच नहीं आये। यह बात बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के चंचलिया कुशवाहा टोला, बांध किनारे, माली टोला, बनिया टोला, भलुआ भिखारी में कुम्हार टोला, हजाम टोला, हरिजन टोला, भलुआ शंकरडीह में नोनिया टोला, भलुआ कोड़र में यादव टोला, नकटा टोला व राजधानी में मुस्लिम टोला समेत कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण व लोगों से जनसम्पर्क के दौरान कही। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि बस कुछ ही दिनों की बात है बाढ़ व कोरोना से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर आदित्य सिंह, विकास यादव, अमित सिंह, गुड्डू सिंह, शशि सिंह, उमेश ब्यास, विक्की शर्मा, रोहित प्रसाद, टूटू सिंह, छोटू सिंह, अशोक गुप्ता, सहजाद खान, सतेन्द्र राम, नितेश चौबे, चुनमुन यादव, गोविंद यादव, सुरेश राय, अरुण यादव, मंटू सिंह, मो० मुना आलम, सुभान खान, शुभम भगत, नीरज कुमार कुशवाहा, नागेश्वर राय, राजू पटेल मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम