पाँच सितम्बर को छपरा में होगा नियोजन कैम्प का आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिध।
छपरा (सारण)। सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशक नियोजनालय, सारण के द्वारा बताया गया है कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी), छपरा में दिनांक 05 सितम्बर को 11 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराहन तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें कपड़ा निर्माण के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठत कम्पनी के द्वारा गुजरात में कार्य करने हेतु कुल तीन सौ पदो के लिए चयन प्रक्रिया संचालित की जाएगी। उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष के आठवीं पास, बारहवीं पास आईटीआई ऑन आईटीआई इच्छुक अभ्यर्थी अपने नवीनतम दो पासपोर्ट साइज फोटो, अंतिम शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति, पहचान पत्र की प्रति के साथ नियोजन कैंप में शामिल होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबधंन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ हीं अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण