माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की पुनर्परीक्षा 9 से 21 सितम्बर तक आयोजित होगी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अध्यक्ष, बिहार विधालय परीक्षा समिति से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि माध्यमिक षिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की पुनर्परीक्षा (COMPUTER BASSED TEST) बेल्ट्राॅन द्वारा चयनित एजेंसी TCS iON द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर ऑनलाईन विधि से दिनांक 09 सितम्बर से 21 सितम्बर तक तीन पालियो में संचालित की जाएगी।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि रोषनी इन्टीच्युट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाॅजी, दहियावाँ टोला पानी टंकी, बाईपास रोड, टाँड़ी, छपरा, निलम इन्फोटेक, साढ़ा ढाला, नियर टीभीएस शो रुम, ओभर ब्रिज के स्टार्टिंग प्वाइंट के दहिनी तरफ, छपरा एवं एहु केयर इन्फोटेक, कौशल कम्पलेक्स बड़ा तेलपा, नई बस्ती, भीखारी ठाकुर चैक के पास, छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्वाह्न 10ः30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 12ः00 बजे से 2ः30 बजे तक एवं तृतीय पाली अपराह्न 4ः00 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित होगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व केन्द्र पर पहॅुचकर रिर्पोटिंग करना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा केन्द्र की गेट को रिर्पोटिंग के बाद बंद कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने संबंधि निर्देश दे दिये गये है। परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु 1/4 सषस्त्र बल एवं छः गृह रक्षक के साथ स्टैटिक/गश्ती एवं उड़नदस्ता दण्डाधिकारी-सह-जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा शुरु होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन भेजेगें। परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राफी होगी। परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाईल फोन लेकर नही जाएगें।
परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 6ः00 बजे से 7ः00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगी जिसपर परीक्षा से संबंधित शिकायत प्राप्त की जाएगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, छपरा मोबाईल नं0 9431005031 रहेंगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन