एनडीए सरकार में बिहार का हुआ सर्वांगीण विकास: वीरेंद्र ओझा
जमीरुद्दीन राज।
बनियापुर (सारण)। नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार की जनता राज्य में अमन, शांति महसूस कर रही है। बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बननी तय है। यह बातें पूर्व प्रत्याशी व जदयू राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र ओझा ने बनियापुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल निश्चय संवाद कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनने पहुंचे हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कही। उन्होंने कहा कि मसरख व बनियापुर के सैकड़ों स्थलों पर एलईडी टीवी प्रोजेक्टर लैपटॉप का इंतजाम किया गया। जहां लाखो लोग मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद का श्रवण किए। वहीं मुख्यमंत्री में भरोसा जताते हुए एक बार फिर नीतीश कुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया।जहां बृजभूषण गिरी, गोविंदा सिंह, मणिभूषण ओझा, पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन, कान्तू ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, संजय प्रसाद, भरत कुशवाहा, प्रभुनाथ मांझी सहित काफी लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद सुना।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा