मानवीय समानता के मजबूत हस्ताक्षर थे रमाशंकर गिरि
छपरा(सारण)। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महान समाजसेवी एवं बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि की 75वीं जयंती स्थानीय वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के परिसर मे सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेन्द्र कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत रमाशंकर गिरि के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात मानवीय समानता मे रमाशंकर गिरि की भूमिका “विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन सी.पी.आई.एम के राज्य सचिवअहमद अली ने किया। बतौर मुख्यअतिथि के रूप मे जयंती समारोह मे पहुंचे गांधी सेवा आश्रम के संचालक वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक विजय कुमार सिंह ने कहा कि मानवीय समानता के मजबूत हस्ताक्षर थे रमाशंकर गिरि। जिन्होंने समाज के उपेक्षित लोगों का ताउम्र लडाई जीवन के अंतिम सांस तक करते रहे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने संबोधन मे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डा. प्रो.लालबाबू यादव ने अपने संबोधन मे विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मानवीय समानता के क्षेत्र मे रमाशंकर गिरि के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। रमाशंकर गिरि की भूमिका को जीवन मे उतारने की जरूरत है। विशेष वक्ताओं के रुप मे समाजोद्धार संघ के राज्य सचिव कैलाश पंडित, जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा, “विकल्प”के सारण जिलाध्यक्ष केदारनाथ शर्मा, जन साहित्यकार कवि एवं अधिवक्ता चंद्रभूषण प्रसाद वर्मा, सी.पी.आई.एम के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद,एस.एफ.आई के छात्र नेता शादाब मजहरी, राहुल सांकृत्यायन विचार मंच के सचिव उमेश यादव, लक्ष्मण कुमार सहित बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े सदस्य एवं संघीय पदाधिकारी सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव, वरीय जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमीत प्रकाश गिरि, संजीव श्रीवास्तव, शहनाज रिजवी, बीरेन्द्र सिंह, ध्रुप पुरी, रामबाबू राम, रामजी प्रसाद आदि शामिल रहे। जिन्होंने रमाशंकर गिरि को एक महान पुरुष बताया। आए हुए अतिथियों का स्वागत राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव ने किया।वहीं धन्यवाद ज्ञापन राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा