विधानसभा चुनाव को लेकर 500 लोगों पर लगा 107 धारा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन के द्वारा चुनाव शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए जोरों पर कार्य किए जा रहे हैं। एसपी सारण धूरत सायली सांवलाराम के निर्देशन में पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में सफलतापूर्वक मतदान कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो सके। वहीं प्रशासन की ओर से थाना क्षेत्र के 500 लोगों पर 107 धारा लगाई गई है। इस संबंध में थानाप्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन कृतसंकल्पित है। वहीं शरारती व असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया गया है, जिसमें अब तक 500 लोगों पर 107 धारा लगाई गई है साथ ही थाना क्षेत्र में वैसे सभी अपराधी प्रवृत्ति लोगों की पहचान की जा रही है जिनसे उपद्रव की आंशाका बनी रहती है। प्रशासन हर हाल में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तत्पर हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी