आंधी से गिरा विशालकाय पेड़, ग्रामीण स्तर का आवागमन ठप्प
मशरक प्रखंड क्षेत्र के अरना पंचायत के बाबू छपिया गांव में बीती रात तेज आंधी से मुख्य सड़क पर जामुन का विशालकाय पेड गिर जाने से ग्रामीण इलाकों को एस एच-90 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बाधित हो गयी है जिससे प्रखंड के आधे दर्जन से ज्यादा की संख्या में गांव के लोग इस सड़क से होकर मशरख प्रखंड मुख्यालय को आते हैं। हो।पेड़ बीती रात तेज आंधी में गिर जाने से मेन सड़क बाधित हो गया है इस सड़क पर पेड़ गिरने से पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ दो पहिया वाहन भी बाधित हो गया है। आपको बता दें कि यह सड़क प्रखंड क्षेत्र में आयी विनाशकारी बाढ़ के पानी से सड़क बुरी तरह ध्वस्त हो गया था इस पर ग्रामीण के सहयोग से बास का चचरी बनाकर चलने लायक बनाया गया था पर बीती रात्रि में आंधी-तूफान में पुनः जामुन का पेड़ गिर गया जिससे पुनः सड़क पूरी तरह ठप्प हो गया । वही विशालकाय पेड़ से सड़क मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प होने से ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि अभी-अभी इस सड़क को प्रखंड मुख्यालय आने जाने के लिए बना था कुदरत ने ऐसा कहर ढाहा की पुनः यह सड़क बाधित हो गया।वही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने प्रखंड प्रशासन से मांग किया कि सड़क की मरम्मत और बीच सड़क पर गिरे पेड़ को हटाकर सड़क को अभिलंब चालू कराया जाए ताकि ग्रामीणों को हो रही दिक्कत दूर हो।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा