वाईपीएल संयोयक युवराज सुधीर सिंह ने का जनसंपर्क जारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
इसुआपुर (सारण)। तरैया विधान सभा क्षेत्र से भावीे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजा व वाईपीएल संयोयक युवराज सुधीर सिंह ने लौआ पंचायत के चहपुरा, संढवारा, हंकारपुर, लौआ आदि गांवों का जनसंपर्क किया इस बीच उन्हें ग्रमीणों का भरपूर समर्थन तथा आशीर्वाद मिला। हंकारपुर के ग्रमीणों ने पानी निकासीकी मांग की जिसे उन्होंने पहली प्राथमिकता के रूप में करने का वादा किया। वही गरीब बेरोजगरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाने, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने, स्वास्थ्य तथा अन्य समस्याओं को भी गम्भीरता से लेने की बात कही। इस मौके पर पूर्ब प्रमुख राजकुमार राय, पूर्व जिलापार्षद चन्देश्वर राय, पूरव मुखिया अभय सिंह, रामदुलार राय, मोगल जान अंसारी, राजदेव राय, जवाहिर राय,छोटे लाल राय, शिवपूजन राय, धनु राय, मखीचन राय, गुड्डू राय, महंगू मांझी, नरेश मांझी, हीरा मांझी, छठु मांझी, झूलन कुशवाहा ठेकेदार, सूरज श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, नसरुद्दीन मियां, संजय श्रीवास्तव, शिव जी महतो, लालदेव राम, बिक्रमा राय,अजय धनन्जय साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा