पागल कुत्ते ने दो लोगों को काटा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के रामपुर महेश गांव में एक पागल कुत्ते के आतंक से गांव के लोग परेशान हैं। कुत्ते ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। रविवार को दो लोगों को काट लिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव में हकीम साहब व उनके भतीजा विकास कुमार को काट लिया। विकास को जंघा में काट लिया। ग्रामीण जख्मी दोनो चाचा भतीजा को रेफरल अस्पताल ले गए व इलाज कराया। इधर ग्रामीण पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन वह छुप जा रहा है। पुनः मौका मिलते राहगीरों को काट ले रहा है। रात्रि में उसके भय से लोग घर में सो रहे हैं। बाहर सोने से परहेज कर रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा