मशरक बीडीसी सविता बनी जदयू जिला सचिव, लोगों ने दी बधाई
मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव निवासी जदयू नेत्री और बीडीसी सदस्य कुमारी सविता सिंह को जिला जदयू का जिला सचिव पद से मनोनित किया गया है।जिससे मशरक प्रखंड क्षेत्र में जदयू कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम “राजू” ने बीडीसी कुमारी सबीता सिंह के पार्टी के प्रति समर्पित कार्य को देखते हुए जिला जदयू के जिला सचिव के पद पर मनोनित किया है। मनोनयन पत्र में लिखा है कि आपका मेहनत व पार्टी के प्रति समर्पण देख आपको जिला जदयू के जिला सचिव पद पर मनोनित किया जाता है। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप पार्टी का काम के साथ ही बिहार के आम जनता के चहेते और लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को मजबूती प्रदान करेगी। जदयू नेत्री कुमारी सबीता सिंह के जदयू के जिला सचिव बनाए जाने पर प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, मशरक पश्चिमी ग्राम कचहरी के सरपंच बिनोद प्रसाद, महिला मोर्चा के मीरा देवी, उमा प्रसाद ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम “राजू” समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा