विश्वकर्मा मंदिर की दुर्दशा को लेकर बैठक आयोजित, आगामी पूजा की तैयारियां पर हुई चर्चा
मशरक स्टेशन रोड अवस्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर की दुर्दशा को देखते हुए मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जगमोहन शर्मा ने की। मौके पर आस पास के सम्मानित सभी वर्ग के लोगों ने अपनी उपस्थिती दी। मौके पर आगामी 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा तथा मंदिर की जर्जर अवस्था को देखते हुए इस पर चर्चा की गई।सभी लोगों ने एक स्वर में विश्वकर्मा पूजा के बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में स्थानीय लोगों ने मंदिर की जर्जर अवस्था पर विश्वकर्मा मंदिर पूजा कमेटी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया। लोगों ने बताया कि बीच बाजार में बरसों पुराने मंदिर का रख रखाव की हालत देख दुख होता है पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष की चुप्पी से लोग परेशान हो जातें हैं बाजार क्षेत्र में मंदिर की कीमती जमीन पर आधा दर्जन दुकानों का एक बाजार बसा हुआ है पर तब मंदिर की दुर्दशा देख रोना आ रहा है।बैठक में लोगों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि विश्वकर्मा पूजा बाद फिर एक बैठक आयोजित कर मंदिर का जीर्णोद्धार कर उसकी खोयी गरिमा को वापस लाया जाएगा। मौके पर शिवनाथ शर्मा,सुखदेव शर्मा, छठू शर्मा,देवलाल शर्मा, गामा शर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता,मशरक प्रखंड अध्यक्ष नंदन बाबा,दिनेश कुमार कुशवाह,पवन कुमार,दिपू कुमार कुशवाहा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा