जन अधिकार छात्र परिषद की कोर कमेटी गठित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद की एक दिवसीय बैठक हुआ। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने किया। बैठक में विश्वविद्यालय और कॉलेजों मे नए साथियों को जिम्मेवारी सौंपी गई जिसमें विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष दीपक कुमार मांझी को, अर्जुन कुमार और मोहम्मद कासिम को सचिव वही रिशु राज को अध्यक्ष, अंकित कुमार उपाध्यक्ष, चंदन कुमार को अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज वहीं अमानुल्लाह, कमलेश कुमार सिंह ,मुकेश कुमार राय, परवेज आलम, नुरुल्लाह आलम ने भी सदस्यता ली मौके पर छात्र नेता वासु विकास ने सभी नवनियुक्त छात्र नेताओं को शुभकामनाएं दी बैठक को संबोधित करते हुए बासु विकास ने कहा कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में नामांकन से लेकर परीक्षा तथा परीक्षा फल में घोर अनियमितता हो रही है तथा छात्रों का शोषण किया जा रहा है किसी भी कॉलेज में वर्ग संचालन नहीं हो रहा है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी छात्रों को एक मंच से छात्र संबंधित समस्याओं को मजबूती से उठाए।बैठक में मुख्य रूप से रंजीत कुमार सिन्हा छात्र नेता वासु विकास एवं अन्य उपस्थित थे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा