जनता मौका दे तो बदलूँगा परसा का भविष्य: मैनेजर सिंह जदयू नेता
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जदयू के जिला महासचिव मैनेजर सिंह ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के मनपुरा पंचायत के मठककरा गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित जनता का समस्या सुनते हुए एवं उनके समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया. मैनेजर सिंह ने कहा कि जिले में आई बाढ़ ने बहुत नुकसान किया है, लेकिन सरकार लोगों की मदद के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भी सहायता राशि नहीं मिली है जल्दी उनके खाते में सहायता राशि भेज दी जाएगी. मैनेजर सिंह ने कहा कि परसा विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने बदलाव का मन बनाया है जनता का सेवा करते है और जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई दशकों से परसा की राजनीति में सक्रिय रहा हूं और समय-समय पर जनता की सेवा किया हूं. इस बार जनता मुझे मौका दे तो परसा विधानसभा का भविष्य बदलने का कार्य करूंगा. इस मौके पर प्रमोद दास, तारकेश्वर रजक, संजू गिरी, बब्बन गिरी, तारकेश्वर गिरी समेत 200 की संख्या में लोग मौजुद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा