बनियापुर के चेतन छपरा में बाइक दुघर्टना में अमीन की मौत, सदमें में परिजन
बनियापुर(सारण)। एनएच 331 पर चेतन छपरा तीखा मोड़ के समीप बाइक से दुर्घटना में क्षेत्र के जाने-माने अमीन की मौत हो गई।घटना मंगलवार की दोपहर बाद की बताई जाती है।मृतक 80 वर्षीय स्थानीय (चेतन छपरा) निवासी विनायक ठाकुर बताए जाते है। जो अपनी कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। साथ ही रामचरित मानस और गीता के बहुत ही अच्छे जानकार थे।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बृद्ध टहलने के लिये घर से निकले थे। इसी क्रम में बिपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित हो कर धक्का मार दिया। जिसमें बृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी बृद्ध को स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने इलाज के लिये रेफ़रल अस्पताल बनियापुर ले गए। मगर बृद्ध ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। स्थानीय शिक्षाविद सह समाजसेवी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार और सामाजिक प्रबृत्ति के व्यक्ति थे।जो धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। साथ ही चेतन छपरा मोड़ पर प्रति वर्ष होनेवाले श्री राम चरितमानस नवाह पाठ यज्ञ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। विनायक ठाकुर की मौत की सूचना पर उनके दरबाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना को लेकर परिवार सहित स्थानीय लोगों में शोक की लहर व्याप्त है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा