महिला की दुर्घटना में मौत के बाद सड़क जाम करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
तरैया(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के तरैया पानापुर एसएच-104 स्थित पेट्रोल पंप के समीप तरैया लोहार टोली में बाइक चालक के लापरवाही के कारण दुर्घटना में महिला की मौत के बाद एसएच-104 सड़क को जाम करने के मामले में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने तीन नामजद समेत आठ-नौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की हैं। जिसमें कहा गया हैं कि सूचना मिली की तरैया पोखरेड़ा सड़क पर एक महिला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है तथा कुछ लोगों द्वारा सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया गया है। जिस कारण आवागमन बाधित है। जब वहां पहुंचे तो देखें कि कुछ लोगों द्वारा सड़क पर टायर जलाकर व चौकी रखकर सड़क पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित कर दिया गया है। सड़क जाम कर रहे तथा हल्ला कर रहे लड़कों को समझाया गया कि सड़क जाम समाप्त करें, तो दिए गए निर्देश को नहीं मानते हुए पहले बाइक चालक को पकड़ने के बाद सड़क जाम हटाने की बात कही गई तथा राहगीरों के साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई भी की गई। काफी समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया तथा यातायात बहाल किया गया। पुलिस उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगें की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा