कोपा में बिजली को लेंकर युवाओं ने किया पुतला दहन
अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के कोपा बाजार पर बिजली की कमी तथा अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में युवाओं ने बिजली विभाग का पुतला दहन किया तथा नारे लगाए। युवाओ का कहना था कि पिछले एक महीने से बहुत कम तथा अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिससे सभी उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली की कमी के कारण मोबाइल चार्जिंग, पेयजल तक के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित युवाओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेताया कि यदि बिजली आपूर्ति ठीक नहीं की गई तो वे सभी आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। मौके पर कुन्दन कुमार, रोशन खान, विजय शंकर श्रीवास्तव किशोर साह रिजवान खान नौशाद खान, गुड्डू, मुन्ना, अंकित संतोष उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा