प्रखर समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश बाबू की याद में हुई शोक सभा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। रमाशंकर गिरि विचार मंच के तत्वावधान में प्रखर समाजवादी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिह के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन बलोखड़ा गांव में शहीद स्मारक समिति के सचिव सुमन कुमार गिरि के आवास पर आयोजित हुई। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए श्री गिरि ने कहा कि रघुवंश बाबू ने आजीवन शोषितों, पीड़ितों व वंचितों की लड़ाई लड़ने का काम किया। वहीं राजद नेता अभय गोस्वामी ने कहा कि रघुवंश बाबू ने आमजनों की लडाई सड़क से लेकर सदन तक किया। जनहित मे नौजवानों को जोश भरते वे हमेशा अपने गंवई अंदाज मे कहा करते थे कि लड़ाई ठनक गया है रे भाई। ऐसे नेता विरले ही पैदा होते हैं। वे बेदाग छवि के नेता थे। इस मौके पर शिवनाथ पुरी, डॉ रामजी प्रसाद, सुनिल राय, सत्येन्द्र राम, प्रेमशंकर, विजय सिंह आदि अन्य शामिल लोग थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा