देशी शराब सहित तीन कारोबारी गिरफ्तार
मांझी (सारण)। मांझी थाना पुलिस ने देशी तथा विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार कारोबारियों में फतेहपुर गांव निवासी स्वर्गीय महेश चौधरी का पुत्र मनोज चौधरी तथा नरपलिया गांव निवासी भरत चौधरी का पुत्र मेघनाथ चौधरी और रसीदपुर गांव निवासी कमला तिवारी का पुत्र रवि कुमार शर्मा बताया जाता है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर विभिन्न जगहों से देशी तथा विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारियों के पास से बीस लीटर देशी शराब तथा 12 लीटर वियर बरामद किया गया। तीनों कारोबारियों के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन