मांझी तथा कोहड़ा बाजार स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में विश्वकर्मा पूजन समारोह किया गया आयोजित
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी तथा कोहड़ा बाजार स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में विश्वकर्मा पूजन समारोह आयोजित की गई। जेई क्रमशः नरेन्द्र कुमार तथा गौतम कुमार के देखरेख में विधिवत पूजा-पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पूजन समारोह में विभागीय एसडीओ निलेश कुमार, गौरव कुमार, महम्मद फिरोज, अकाउंट ऑफिसर अशोक कुमार, स्विच ऑपरेटर सोनू कुमार, अधिराज कुमार, रालोसपा नेता ओम प्रकाश कुशवाहा, आलोक कुमार, अनीश कुमार, परवेज आलम, मृत्युंजय पूरी, नरेंद्र पूरी, शिव शंकर सिंह, संजय कुमार सिंह आदि लोग शामिल हुए। वहीं मांझी पावर सब स्टेशन, न्यू आरके सिंह आईटीआई नसीरा सहित विभिन्न जगहों पर मिलों, गैरेज, वाहन एजेंसियों व अन्य संस्थानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। वहीं प्रसाद का वितरण किया गया। मांझी सब स्टेशन में सुनील पाण्डेय संजू कुमार सिंह सुनील कुमार सिंह अजय कुमार घनश्याम ओझा आदि मौजूद रहे। उधर मांझी बलिया मोड़ पर टेम्पो संचालकों ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरित किया। शिव कुमारी देवी आईटीआई परिसर में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी