मांझी प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा ने केक काटकर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस मनाया
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी के चौबाह स्थान बाजार पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर ओझा के नेतृत्व में केक काटकर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। श्री ओझा ने केक काटने के बाद बेरोजगारों को संबोधित करते हुये इसे काला दिवस बताया। वही बेरोजगार युवकों ने बिहार सरकार एवं नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। युवाओं ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार निकम्मी है। तथा देश हित में सरकार का बदलना जरूरी है। दर्जनों बेरोजगार युवक इस तरह का स्लोगन लिखा बैनर लिए हुए थे। श्री ओझा ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दो नहीं तो सिंहासन खाली करो। हम किसी से भीख नहीं मांगते हम अपना अधिकार मांग रहे हैं। भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं, रिजल्ट हो तो ज्वाइनिंग नहीं आखिर क्यों। युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है वह बन्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर बेरोजगार युवाओं की कमेटी होनी चाहिए। मौके पर शमशेर अली कन्हैया चौधरी रत्नेश चौधरी शशिकांत शर्मा सुरेंद्र शाह मुराद आलम मुकेश ठाकुर सोनू गुप्ता सुमन झा अमित पांडे लक्ष्मण शर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी