बनियापुर पुलिस ने 300 लीटर देशी शराब के साथ सेंट्रो कार को किया जब्त
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। वाहन चेकिंग अभियान के तहत बनियापुर पुलिस ने तीन सौ लीटर देशी शराब के साथ सेंट्रो कार को जब्त कर लिया। जबकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। मामला एनएच 331 स्थित मुख्य बाजार बनियापुर पुल के समीप का है। थानाध्यक्ष रितेश मिश्र के स्वलिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे गाड़ी के चालक और मालिक सहित दो लोगों को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने बताया है कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान छपरा की ओर से आ रही एक कार पुलिस को देखकर गाड़ी को बिपरीत दिशा में मोड़ने लगा।जिसपर पुलिस बल द्वारा गाड़ी को पकड़ने का प्रयास किया गया। तबतक गाड़ी में सवार दो लोग तेजी से उतरकर भागने लगे। पुलिस बल के काफी प्रयास के बाद भी दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहे। इस दौरान कार की तलाशी ली गई तो जुट की बोरी में रखे तीन सौ लीटर देशी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद शराब और सेंट्रो कार को जब्त कर थाने लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में शराब रखना, बेंचना और परिवहन करना संज्ञेय अपराध है। जिसको ध्यान में रख बरामद गाड़ी के मालिक एवं चालक को नामजद कर मामले का अनुसांधन जारी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा