तूल पकड़ते जा रहा है रद्दी में मिले राशन कार्ड आवेदन का मामला
- ग्रामीणों के आक्रोश की खबर सुन पदाधिकारी रहे कार्यालय से गायब
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर(सारण)। प्रखंड कार्यालय से गायब राशन कार्ड का आवेदन तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा बाजार स्थित दुकान में बेचने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। मामले की जानकारी होते ही शनिवार को राशन कार्ड से वंचित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ो ग्रामीण अपने राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुँच गये। ग्रामीणों की भीड़ के कारण प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था,लोग अपने आवेदन की जानकारी के लिए काफी देर तक बीडीओ का इंतजार करते रहे लेकिन शायद बीडीओ साहब को भीड़ जुटने की खबर मिल चुकी थी, उन्होंने आना मुनासिब नही समझा। काफी इंतजार के बाद लोग बैरंग वापस लौट गये। इस बीच जिला पार्षद अर्चना सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय को आवेदन देकर सरकारी योजनाओं में अनियमितता की जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीडीओ को दिए आवेदन में उन्होंने दिव्यांगों के लिए ट्राइसाइकिल की अनुपलब्धता, अनुश्रवण समिति की बैठक में भोरहॉ के पंचायत सचिव पर आरोप के बावजूद कोई कार्रवाई नही करने, नल- जल का कार्य पूर्ण हो जाने के बावजूद लोगो को पेयजल की आपूर्ति नही होने, भोरहॉ पंचायत में मुखिया का पद लगभग एक वर्ष से रिक्त रहने के बावजूद विभाग को सूचित नही करने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं।आवेदन सौंपने के मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष नेमा सिंह, मुखिया अनिल कुमार, शैलेंद्र सिंह उर्फ लोटा सिंह, संजय यादव, ललन महतो, छठु कुमार महतो, कृष्णकांत सिंह, इमदाद आलम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा