विधायक ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास व घाट-चबूतरे का लोकार्पण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मांझी विधायक विजय शंकर दुबे ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत शनिवार को मांझी के विभिन्न पंचायतों में एक करोड़ 11 लाख 725 रुपये की लागत की अनेक योजनाओं का लोकार्पण व पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने सरयू नदी के रामघाट पर चेंजिंग रूम व शौचालय, ताजपुर में घाट, फुलवरिया में चबूतरा का उद्घाटन किया। वहीं कौरुधौरु में, मांझी पश्चिमी पंचायत में करबलिया टोला व मेहंदीगंज में अमेरिका राम के मकान से जीतू चौधरी के मकान तक, मियांपट्टी में खैराती मियां के घर से हसन अली बाजार तक पीसीसी सड़क, डुमरी में छठीलाल के मकान से मो. शमीम के घर तक, फतेहपुर से नरपलिया तक, ताजपुर में प्रेम ओझा के मकान ने लालू लोहार के मकान तक, झखड़ा में मुख्य सड़क से केशव यादव के मकान तक और फुलवरिया आदि गांव में भी लाखों रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। श्री दुबे ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जनता ने मेरे काम के बदौलत आशीर्वाद दिया तो आने वाले दिनों में क्षेत्र के वंचित दबे-कुचले, पिछड़ी व दलित आबादी वाली बस्तियों को भी पीसीसी सड़क के माध्यम से मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। वहीं श्री दुबे ने मांझी के चौबाह स्थान में जलजमाव का निरीक्षण किया और इसके निराकरण के लिए तत्काल डीडीसी सारण से बात किया। उन्होंने बताया कि उक्त समस्या के समाधान के लिए डीडीसी सारण ने मांझी मनरेगा पीओ को इसके लिए अधिकृत किया।श्री दुबे ने बताया कि उक्त स्थान पर जल जमाव के कारण करीब चार सौ घर की आबादी प्रभावित है। इस मौके पर उमाशंकर ओझा, काली कुमार, ई. सत्यम दुबे, साधु दुबे, मन्नान खां, उदय सागर राम, राजद नेता विनय यादव, दिनेश शुक्ला, राजीव रौबिन, दिनेश तिवारी, बिहारी पांडेय, चंदन मिश्रा, कन्हैया चौधरी, धनंजय ओझा, सिकंदर आलम, सलाम मियां आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी