तरैया को बिहार के मानचित्र में अव्वल दर्जे पर लाना मेरा सपना- मुखिया संगम बाबा
- मृतक के परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त व आर्थिक मदद की
- पानापुर के गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क लोगों की सुनी समस्या
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। वादा नहीं इरादा लेकर आया हूं, विकास किया हूँ और विकास करूँगा। और क्षेत्र को बिहार के मानचित्र में अव्वल दर्जे पर लाऊँगा। यह बात मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के टोटहा, धेनुकी व बेलौर, पंचायत के विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही रविवार को बिजौली के सुरेंद्र शर्मा के बारह वर्षीय पुत्र सूरज शर्मा का पानी में डूबने से मौत गया। व बीते दिन पानापुर के महम्मदपुर गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से शैलेश ठाकुर की दो पुत्री की मौत व पकड़ी के शैलेश महतो के चाची की बीमारी के चलते मौत हो गई थीं। वही पानापुर प्रखंड के ही मृतक दिनेश पांडेय, दयानिधि उपाध्याय के घर पहुँचकर मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की व मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की। मौके आकाश यादव, विकास यादव, मुकेश यादव, पुरषोत्तम पांडेय, दिप्पू बाबा, संजीव तिवारी, मनोज सिंह, जय प्रकाश सिंह, विवेक यादव, सनोज भगत, सोनू पांडेय, राकेश यादव,अनिल, शिवकुमार राय, मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा