तरैया को बिहार के मानचित्र में अव्वल दर्जे पर लाना मेरा सपना- मुखिया संगम बाबा
- मृतक के परिजनों के बीच पहुँच मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त व आर्थिक मदद की
- पानापुर के गाँवों में संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क लोगों की सुनी समस्या
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। वादा नहीं इरादा लेकर आया हूं, विकास किया हूँ और विकास करूँगा। और क्षेत्र को बिहार के मानचित्र में अव्वल दर्जे पर लाऊँगा। यह बात मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के टोटहा, धेनुकी व बेलौर, पंचायत के विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही रविवार को बिजौली के सुरेंद्र शर्मा के बारह वर्षीय पुत्र सूरज शर्मा का पानी में डूबने से मौत गया। व बीते दिन पानापुर के महम्मदपुर गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से शैलेश ठाकुर की दो पुत्री की मौत व पकड़ी के शैलेश महतो के चाची की बीमारी के चलते मौत हो गई थीं। वही पानापुर प्रखंड के ही मृतक दिनेश पांडेय, दयानिधि उपाध्याय के घर पहुँचकर मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की व मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की। मौके आकाश यादव, विकास यादव, मुकेश यादव, पुरषोत्तम पांडेय, दिप्पू बाबा, संजीव तिवारी, मनोज सिंह, जय प्रकाश सिंह, विवेक यादव, सनोज भगत, सोनू पांडेय, राकेश यादव,अनिल, शिवकुमार राय, मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी