सुपोषण के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली पोषण यात्रा
मशरक प्रखंड अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण माह बनाया जा रहा है। सोमवार को सीडीपीओ शशी कुमारी के मार्गदर्शन में महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी,प्रिती कुमारी,अमृता कुमारी ने महिलाओं को पोषक आहार के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रखंड की महिलाओं के स्वास्थ्य के ध्यान में रखकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक महीने का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। महिलाओं व आम जन को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए पोषण रथ यात्रा निकाली गई। इस पोषण यात्रा को सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो मशरक बाजार से होते हुए यदु मोड़, शिव मंदिर होते हुए देवरिया, चैनपुर, गोपालबाड़ी, गंगौली इत्यादि गांवों में भ्रमण किया।मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर वार्ड में जाकर महिलाओं, अभिभावकों एवं बच्चों को दूध एवं स्वस्थ रहने हेतु सब्जियों, फलों एवं अनाजों का सही उपयोग बता रही हैं।वही
सेविका मधु रानी सिन्हा, पूनम देवी,शारदा देवी ने केंद्र संख्या-154 पर सीडीपीओ के मार्गदर्शन में फलों एवं सब्जियों के फोटो में रंग भरना सिखाया। केन्द्र पर उपस्थित बच्चों में सीडीपीओ ने पेंसिल, चाकलेट एवं बैलून वितरण किया जिससे बच्चे काफी खुश देखे गए।
आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 से माह ऊपर के बच्चों को दी गयी पूरक आहार
अन्नप्राशन के साथ ऊपरी आहार अभ्यास दिवस भी मनाया गया। इसमें बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर घर से लाये गए खाने का सामूहिक अवलोकन करने पर जोर दिया गया। इसमें सेविका लाये गए खाने में शामिल चावल, रोटी, दाल, हरी सब्जी, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थों की पोषक तत्वों के विषय में चर्चा कर अभिभावकों को इसके विषय में जागरूक किया गया।
हाथ धुलाई के विभिन्न चरणों की जानकारी
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को साफ-सफाई व हाथ धुलाई के बारे में बताया गया। जिसमें बच्चों को खाना खिलाने से पूर्व साबुन से हाथ धुलने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन हुआ।
बच्चों को सेविकाओं ने हाथों से खिलाया खाना
आंगनबाड़ी केंद्रों पर 7 माह व इससे बड़ी उम्र के ऐसे बच्चे जिनको खाने की आदत है उन्हें उनकी माताओं के साथ खाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि 6 माह के बच्चों में भी खाना खाने की इच्छा जागृत हो सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा