तरैया विधानसभा को युवा नेतृत्व व बुजुर्गों के मार्गदर्शन की जरूरत: संगम बाबा
- इसुआपुर, तरैया व पानापुर में मुखिया संगम बाबा ने किया रोड-शो
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/पानापुर (सारण)। तरैया विधानसभा को युवा नेतृत्व व बुजुर्गों के मार्गदर्शन की जरूरत है। तभी तरैया का चहुमुंखी विकास संभव है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया विधानसभा के तीनों प्रखंड इसुआपुर, पानापुर व तरैया में रोड-शो के दौरान कहीं। जगह जगह पर युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं ने संगम बाबा को अपना आशीर्वाद दिया व हर क़दम पर साथ चलने का वादा भी किया। इस अवसर पर मुखिया संगम बाबा ने कहा कि तरैया का विकास नहीं होने का मुख्य कारण युवाओं का नेतृत्व नहीं करना है। हम क्षेत्र के जनता से अनुरोध करते हैं कि वे तरैया की बागड़ोर युवा के हाथ में ही दें। ताकि सभी का हक मिल सके। इस मौके पर विकास बाबा, विक्की सिंह, रमण सिंह, अमन सिंह, रोहित सिंह, टूटू सिंह, अंकज सिंह, अशोक सोनी, मंजीत सिंह, अनुज सिंह, कुणाल मांझी, झूलन महतो, विकास यादव, राजेश यादव, मनोज मांझी, कामेश्वर गिरि, कुंदन सिंह, भूषण पंडित, मनोज राय, बिट्टू सिंह, राजू पटेल, रमन सिंह, शम्भू राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा