सारण वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा सांसद कंट्रोल रुम: डॉ. राहुल राज
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर रिविलगंज प्रखंड के ग्राम पहिया के निवासी उर्मिला देवी पति लालबाबू राय हैं। जो कि कैंसर रोग से पीड़ित है। उनका इलाज वाराणसी के सर सुंदरलाल अस्पताल में चल रहा है। उनको एक लाख की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत चिकित्सा कोष से सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा स्वीकृत कराया गया। सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. राहुल राज द्वारा यह स्वीकृति पत्र दिया गया। इस मौके पर डॉ. राहुल राज ने कहा कि सारण वासियों के लिए सांसद कंट्रोल रुम वरदान साबित हो रहा है। क्षेत्र की जनता के हर सुख-दु:ख में एकदम निचले स्तर से लेकर सबका ख्याल रखने वाले सांसद राजीव प्रताप रुडी जी का प्रयास हमेशा क्षेत्र की जनता के हित के लिए रहता है। पत्र देते समय उपस्थित पीड़िता के परिवार और मोहल्ले के निवासियों ने सांसद एवं रिविलगंज प्रखंड प्रमुख को इसके लिए धन्यवाद दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी