अवतार नगर मे शराब कारोबारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, अवैध शराब की बिक्री बंद करने का किया मांग
डोरीगंज(सारण)। बिहार मे शराबबंदी कानून के चार साल 5 महीने का समय बीत चूका है। लेकिन अभीा अवैध शराब की बिक्री बेरोक-टोक की जा रही है। हालांकि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस के द्वारा कारोबारियों के विरुद्ध लगातार धड़ पकड़ व गिरफ्तारी अभियान चलाए जाने के बाद भी धंधेबाजों के हौसले आज भी बुलंद है। जिससे परेशान अवतार नगर थाना क्षेत्र के मुरऊतपुर गाँव के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बुधवार की सुबह सड़क पर उतर आए व गाँव मे खुल्लेआम बिक रही शराब को लेकर विरोध मार्च निकाला। इस दौरान गाँव मे शराब की बिक्री बंद करो आदि स्लोगन लिखी पट्टियाँ हाथो में थामे स्थानीय लोगो ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर अपने आक्रोश का व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गाँव मे कुछ लोगो के द्वारा खुल्लेआम शराब की बिक्री की जाती है। जिसके कारण गाँव मे नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ गया है। गाँव की महिलाओं व युवतियों का घरो से निकलना भी अब मुश्किल हो गया है। नशेड़ियों के द्वारा महिलाओं पर भी फब्तियां कसी जाती है। जिसे लेकर गाँव का माहौल ख़राब होता जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि पुलिस इस पर तत्काल रोक लगाने मे विफल साबित होती है तो हम इसे लेकर व्यापक रूप से आन्दोलन चलाएगे। एएसआई रामचन्द्र तिवारी ने बताया कि जल्द ही छापेमारी कर अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के लिए टीम भेज दी गयी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा