किसान की खानदानी जमीन को भूमाफियाओं ने गलत वंशावली बना कर बेच डाला 3 एकड़ भूमि
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। सोनपुर प्रखंड के किसान मृतुन्जय कुमार सिंह व उनके पट्टीदार की जमीन बेच दिया भू -माफिया ने उक्त भूमि मकेर प्रगना के थाना नंबर 552 अंचल दरियापुर में खाता नंबर 60 के खेसरा नंबर 331 व 332 है। यह खतिआनी भूमि है जमींदार इमरित सिंह,ग्राम गोपालपुर, अंचल सोनपुर इनका सही वंशावली स्वर्गीय इमरित सिंह इनके तीन बेटा स्वर्गीय नौबत सिंह, स्वर्गीय तृप्तिनारायण सिंह, स्वर्गीय नागेंद्र सिंह,जिसमे स्वर्गीय नौबत सिंह के चार बेटा है और उनके वंशज साथ ही स्वर्गीय तृप्तिनारायण सिंह एवं स्वर्गीय नागेंद्र सिंह के हिस्से का दो दावेदार है। प्रगतिशील किसान मृत्युन्जय सिंह एवं संतोष कुमार सिंह लेकिन भूमाफियाओं ने गलत (फर्जी) वंशावली बना कर पटना के इन्दु शेखर अखौरी पिता स्वर्गीय रजनीकांत अखौरी 7/C5 आराधना पश्चमी आनंदपुरी मेनका अपार्टमेंट के पास बोरिंग कैनाल रोड बुद्धा कॉलोनी पटना बिहार 800001 से बेचा इन सभी बातों से बेखबर किसानों ने अभी तक उस जमीन पर फसल लगाए और काटे दखल कब्जे का कोई दिक्कत नहीं है। बताते चलें कि किसानों ने अपने उस भुमि का एलपीसी भी 2014 दरियापुर अंचल कार्यालय से बनवाया था। जब किसानों ने अपना सलाना लगान जमा कर रसीद काटने यानी भूमि का राजस्व जमा कराने गए तब यह बात सामने आई ।फिर किसानों ने इस भुमि का दस्तवेज का नकल निकलवाया तब उपरोक्त सभी बातें सामने आई तब किसानों ने अपनी भूमि के साथ हेराफेरी करने वाले माफियाओं का पता लगाया जिसमें पुजन कुमार राय गोपालपुर, पवन कुमार राय महमुद्चक, शशिकांत सिंह चतुरपुर, रंजन कुमार ,भिंनिक टोला दुधाइल्ला सोनपुर, शशिभूषण तिवारी अधिवक्ता, अशोक राय, संजय कुमार ये सभी पटना के है। किसानों का कहना है कि इन सभी प्रकरणों में राजस्व कर्मचारी और रजिस्ट्रेशन ऑफिस के मिली भगत को नाकारा नही जा सकता है पीड़ित किसानों ने इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के विरुद्ध न्यायालय जाने की बात बताई ताकि इलाके में भूमाफियाओं पर लगाम लग सके और पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा मिले।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा