एनडीए को मजबूत करने के लिए माधवी के नेतृत्व में निकला भव्य रोड शो
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा/जलालपुर (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी में दमखम दिखाया। माधवी सिंह के नेतृत्व में मांझी विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो सह रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। बुधवार को यह रैली जलालपुर के बसडिला से निकली और पूरे मांझी विधानसभा में चक्कर लगाया। भव्य रैली में बड़ी संख्या में बाइक, चार चक्का वाहनों के साथ हजारों युवा व आम लोग मौजूद थे। रैली के माध्यम से माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का अभिवादन किया और विधानसभा क्षेत्र की जनता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। यह रैली बसडिला होते हुए जलालपुर, पुछरी, सोहई बाज़ार, चामरहियां, दाउदपुर, मांझी, ताजपुर, बरेजा, मदनसाठ, दाउदपुर, कोपा बाज़ार होते हुए फिर जलालपुर, बसडिला लौटी।
मांझी में एनडीए है पूरी तरह से मजबूत: माधवी
रैली को लेकर माधवी सिंह ने कहा कि मैं मांझी विधानसभा में एनडीए को मजबूत करने का कार्य कर रही हूं। आपको बता दें कि मांझी विधानसभा में जदयू के टिकट पर माधवी सिंह ने मजबूत दावेदारी ठोकी है। ऐसा माना जा रहा है कि मांझी विधानसभा सीट जदयू को जाएगी, जिसके बाद जदयू महिला जिलाध्यक्ष चुनाव प्रचार में पूरी तरह से लग गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार आएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा