बाढ़ के पानी से ध्वस्त पुल पर बंद है आवागमन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। एसएच-90 और एस एच-73 को मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर से तरैया को पानापुर के रास्ते जोड़नी वाली सड़क बाढ़ की विभीषिका से पुल ध्वस्त होने से आवागमन पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। मशरक से पानापुर प्रखंड के बीचों-बीच से गुजरने वाला पानापुर, तरैया मुख्य पथ जो कि मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर के सटे ही पुल एवं सड़क बाढ़ के पानी में क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं उसी दौरान कुछ दिनों बाद पुल बाढ़ के तेज पानी में बह जाने के कारण ध्वस्त हो गया।वही महीनों बीत जाने के बाद भी सड़क का मरम्मत आज तक नहीं हो पाया हैं, जिससे इस सड़क पर आवागमन बिल्कुल ठप्प पड़ा है। बाढ़ प्रभावित इलाके से बाढ़ का पानी पूरी तरह उतर चुका है एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सभी ग्रामीण सड़कें थोड़े बहुत मरम्मत के साथ आवागमन के लिए सुचारू रूप से शुरू हो गई है।वही मशरक प्रखंड के लखनपुर गांव में क्षतिग्रस्त हुए पुल पर डायवर्सन नहीं बनने की वजह से इस रास्ते पर आवागमन बिल्कुल बंद है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों समेत पटना से गोपालगंज जाने वाली छोटी गाड़ियां भी सैकड़ों की संख्या में इस रास्ते से गुजरती थी। उनका आवागमन भी बंद हो गया है। वहीं उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, समाजसेवी कुंदन सिंह, पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, बंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया छोटा संजय समेत दर्जनों लोगों ने सरकार समेत जिलाधिकारी सारण से क्षतिग्रस्त सड़क व पुल की मरम्मत की मांग की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी