कुलपति ने किया विभिन्न पीजी विभागों का औचक निरीक्षण
- समय पर आयें और छात्रों के हित में सेवा करे: कुलपति
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) फारूक अली ने विश्वविद्यालय के पीजी भौतिकी विभाग का औचक नीरिक्षण किया जहाँ कोई शिक्षक नहीं पाये गये। यहां चार शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें सभी अनुपस्थित पाये गये। भौतिकी विभाग में सिर्फ ऐजाज अहमद कार्यालय सहायक उपस्थित थे। वही पीजी रासायन विभाग में औचक नीरिक्षण के दौरान कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने रासायन विभाग में भी रजिस्टर जांच किये जिसमें रासायन विभाग के अध्यक्ष प्रो उदय अरविंद से जाँच के दौरान कुलपति ने तारीफ़ करते हुए कहा कि विभाग में नियमित रहें और कोई कोविड- 19 का बहाना नहीं चलेगा। पीजी रासायन विभाग में हेड के अलावे सभी अनुपस्थित पाये गये परंतु हेड ने सफाई देते हुए कहा कि महिला छुट्टी में है। कुलपति प्रो डॉ फारूक अली भौतिकी विभाग से निकलकर रासायन विभाग में पूरी जाँच की और अच्छी पहल के लिये गाइडलाईन लिए। पीजी रासायन विभाग के हेड को काफी टास्क देते हुए कुलपति ने कहा कि समय पर नहीं आने वालों के साथ कोई समझौता नहीं करें और छात्र हित में काम करें।पीजी फिलॉसफी विभाग के हेड प्रो हरिश्चंद एनएसएस में उपस्थित थे। भूगोल के हेड प्रो श्री कांतसिंह अनुपस्थित पाये गये यहाँ सिर्फ डॉ चंद्रविजय पूर्ति उपस्थित थे। कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने कहा कि सभी पीजी वालों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे। डिस्टैंस लाईब्रेरी में सिर्फ कुणाल किशोर व राजेश कुमार मांझी, व अशोक उपस्थित पाये गये।रास्ते में नामांकन कराने आई हुई छात्रा से भी बात किए और रोज आने की बत कहे।कुलपति के साथ रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा