मशरक में मकान का दिवाल पलानी पर गिरने के विवाद में जमकर मारपीट, चार घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में गुरुवार की सुबह रात्री में जमकर हुए बारिश से मकान का दिवाल पड़ोसी के झोपड़ी पर गिरने के विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें चार महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराये गये। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने सभी घायलों का इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दो घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही घायलों में एक पक्ष की पहचान चैनपुर गांव निवासी रोजा दिन मियाँ के 45 वर्षीय पुत्र राज महम्मद मंसूरी, राजमहम्मद मंसूरी के 40 वर्षीय पत्नी सोना देवी और दूसरे पक्ष से विरेन्द्र साह के 30 वर्षीय पत्नी मीरा देवी, वसावन साह के 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई। मामले में घायलों के साथ आये परिजनों ने बताया कि रात्री में भारी बारिश से राजमहम्मद मंसूरी का दिवाल बगल के पड़ोसी वसावन साह के झोपड़ी पर गिर पड़ा। उसी में गाली गलौज के दौरान जमकर मारपीट हो गई। जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दी गई। जिसमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा