समस्या के साथ्, समाधान सुझायें, जेपी विश्वविद्यालय को आगे बढ़ायें : कुलपति
- आप आह ! न लें, बल्कि वाह ! लें, जब वाह लेंगे तो आह नहीं लगेगी : डॉ फारुख अली
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. ( डॉ.) फारूक अली ने विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि आप तमाम प्रबुद्ध विद्वतजन समस्या के साथ सुझाव भी बताए।आप सबके चलते ही हम यहां आये हैं और एक दूसरे के साथ सेवा सहयोग की भावना से मिलकर छात्रों को लाभ दें और पढ़ाकर छात्रों को आगे बढ़ाऐं।जयप्रकाश जी के सम्मान में जो विश्वविद्यालय छपरा की स्थापना की गई है ,उनके सपनों को साकार करना और छात्रों को लाभ दिलाना ही हमारा परम कर्तव्य है। विश्वविद्यालय का बजट अरबों का होता है और उस बजट के पैसों को लेकर सेवा देना व दिलाना प्राथमिकता सबों की होनी चाहिए । सभी शिक्षक अपने में बदलाव लाकर छपरा विश्वविद्यालय को बढ़ाए।शिक्षकों को देखकर छात्रों को अपनी घड़ी मिलाने पर तैयार करें । सभी विभागों में हम बिन बुलाये जाएंगे। अधिकारी कोविड-19 का बहाना न बनाए बल्कि मजबूत बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे बढ़ाए। अपने में बदलाव लाकर शिक्षासेवा में अग्रणी बनें।छात्रों के हित में सेवा भावना से काम करें ।सिलेबस में सुधार करें।आपलोगों का सहयोग मिला तो बिहार में छपरा नंबर वन पर रहेगा। कुछ समय लगेगा परंतु छात्र हित में बहुत ही अच्छा बनेगा जेपी विश्वविद्यालय छपरा।सेवा निवृत सभी कर्मचारियों को सेम डेट में सबकुछ प्रदान करें।छात्रों की समस्या को अपनी समस्या समझें।सभी अपने अपने विभाग में समय पर आकर छात्रों के हित में काम करें व पढ़ायें। पंद्रह करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों के हित में खेलों की व्यवस्था की जायेगी। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है इसलिये छपरा को आगे बड़ाने की कोशिश करें।
मैं तलवार कैंची में नही, सूई पर विश्वास करता हूँ।
काटने में नहीं, जोड़नें में रहता हूँ ।
आप आह ! न लें, बल्कि वाह ! लें
जब वाह लेंगे तो आह नहीं लगेगी.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा