ट्रांसफार्मर जलने से 15 दिनों से दर्जनों घर अंधेरे में डूबे, ग्रामीण परेशान
मशरक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के वार्ड-14 में पिछ्ले 15 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से दो दर्जन से ज्यादा घरों में अंधेरा छाया हुआ है। मामले में ग्रामीणों ने प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए विभाग के अधिकारियों को कहा है कि अगर इसी सप्ताह बिजली की सप्लाई बहाल नहीं हुई तो जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।मामले में लक्ष्मण साह,भोला सिंह, दिनेश सिंह, रविन्द्र सिंह ने कहा कि गांव में पिछले 15 दिनों से बिजली न होने की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी है ताकि जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला जा सके, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों की छुट्टी चल रहा है। बिजली न होने के कारण बच्चे रात के समय पर पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। इस समय बच्चे काफी परेशान है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द ही जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।इस ट्रांसफार्मर के जलने के कारण उनके बिजली के सभी उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि के समय उनके वार्ड में पूरी तरह से अंधेरा पसरा रहता है जिसके कारण कई लोग रात को गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार विधुत अधिकारियों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कह चुके हैं लेकिन उनकी समस्या पर किसी भी ने अभी तक गौर नहीं किया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन