स्वच्छ, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक तैयारियां तेज
- एसडीएम सदर ने एकमा में समीक्षा बैठक कर दिए जरूरी निर्देश
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एकमा विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। इसी के मद्देनजर एकमा नगर पंचायत के सभागार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एकमा विधानसभा चुनाव की तैयारी की बिदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान एसडीएम सदर श्री सिंह ने चुनाव की चाकचौबंद व्यवस्था की सभी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर की जाने वाली तैयारी भी कर लेने का टास्क दिया। एसडीएम सदर श्री सिंह ने मतदान दल सहित पुलिस व अर्धसैनिक बलों के आवासन स्थानों पर की गई तैयारियों की जानकारी ली। वहीं कमियों को शीघ्र दूर कर लेने का निर्देश दिया।
उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष जोर देते हुए कहा कि लोगों को यह बताना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किस प्रकार मतदान केंद्रों पर एहतियात बरतने से लेकर सुरक्षात्मक उपाय के तहत हेल्प डेस्क इस बार बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी करनी है। इसको ध्यान में रखकर ही चुनाव आयोग द्वारा इस बाद मतदान की अवधि एक घंटे बढाई गई है। अब सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि एकमा सहित सारण जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण में आगामी तीन नवंबर को मतदान होंगे। समीक्षा बैठक के दौरान डीपीआरओ सह 113 एकमा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह के द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था और भेद्य टोला को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने के साथ ही प्रिवेंटिव कार्रवाई के तहत धारा 107 व 110 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर के अलावा निर्वाची पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, बीडीओ डॉ. कुन्दन, सीओ कुमारी सुषमा के अलावा एकमा विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी, लहलादपुर बीडीओ, एकमा नगर पंचायत के ईओ, बीईओ, पुलिस इंस्पेक्टर, सर्किल के सभी थानाध्यक्ष आदि शामिल रहे। इसके पहले बीडीओ डॉ. कुंदन की अध्यक्षता में सभी प्रधानाध्यापकों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित कर बूथों पर सभी एमएएफ सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा