लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाया किसानों की मुश्किले
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। प्रदेश में पिछले चारो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश होने वालों जगहों में सारण जिले के जलालपुर और नगरा प्रखंड शामिल है जहाँ 160 मि.मि. से भी अधिक बारिश हुई है। जिसका प्रतिकूल असर पूरे जिले भर के सभी इलाको के धान की फसल पर पड़ा है। जिले भर के किसान लगातार हो रही बारिश से काफी मायूश है। बाढ़ के कारण जिले के निचले इलाके वाली भूमि के धान की फसल पहले ही बर्बाद हो गई थी। उच्ची भूमि इलाके में जितने भी धान की फसल बचे हुए है। इस बर्ष प्रत्येक बर्ष के मुकाबले काफी मजबूत थी जिससे किसानों में उम्मीद थी कि इस बार धान की फसल काफी बढ़िया होगा। लेकिन उन पर ये अत्यधिक बारिश और तेज हवा बुरा असर डाल रहा है। अगेती प्रजाति व हाइब्रिड नस्ल की धान की फसल लगभग पक कर तैयार हो चुके है लेकिन अत्यधिक बारिश और तेज हवा के कारण धान की इन प्रजातियो पर बुरा असर पर रहा है। जिले भर में सैकड़ो एकड़ में अगेती व हाइब्रिड नस्ल की धान की फसल तेज हवा के कारण जमीन पर गिरकर नष्ट हो रहे है। अगेती धान लगाने वाले किसानों में चिंता की लहर है। जिले के जलालपुर प्रखंड के पियानो गांव के पीड़ित किसानों का कहना है कि प्रलयकारी बारिश और तेज हवा के कारण हमारी फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है जिसके कारण लागत पूजी निकलना भी बेहद मुश्किल है। किसानों ने कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण खेतो में लबालब पानी भर गया है अगर ऐसे में फसल बच भी जाता है तो फसल की कटाई करने में बेहद परेशानी होगी। खेतो में नमी कम होने में भी समय लग सकता है । ऐसे में मक्के की बुआई के अलावा गेंहू,तिलहन ,दलहन और साग -सब्जियों की खेती पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। जिसका खमियाजा आम किसानों को भुगतना पड़ सकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा