गूंज संगठन द्वारा घोरघट में राहत सामग्री का हुआ वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। पानी रे पानी अभियान के तहत पटना गूंज संगठन के सदस्यों द्वारा गुरुवार को मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव में घोरहट निवासी समाजसेवी प्रेमचन्द यादव के आवास पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। घोरहट पंचायत के एक से लेकर वार्ड संख्या नौ तक की सभी विधवा महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों व बच्चों समेत असहाय बाढ़पीड़ितों के बीच राहत स्वरूप आटा, चावल, दाल, रिफाइंड, बिस्कुट, आचार नमकीन, ब्रस, हेयर ऑयल, दरी, मच्छड़दानी, बेडशीट आदि घरेलू जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें कुल 120 विधवा महिला तथा 66 विकलांग व असहाय महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर गूंज संगठन की सदस्यों ने बताया कि घोरहट पंचायत के सभी गांव की विधवा महिला तथा विकलांगो असहाय लोगों बीच भविष्य में भी राहत सामग्री वितरण का कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर संगठन के शिवजी चौधरी, अरुण उपाध्याय, सतेंद्र कुमार सिंह, पानी रेे पानी अभियान के सदस्य मालवीय, आलोक राज, सुनील पांडेय, प्रीतम यादव, श्रीकांत मास्टर, हरेंद्र पाण्डेय, भभूती प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, गुड्डू , विशाल समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी