बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को हुई परेशानी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी थाना के समीप बरसात की वजह से उतपन्न जलजमाव की निकासी में बाधक बने बिजली पोल को आखिरकार उखाड़ कर दूसरे स्थान पर गाड़ दिया गया। अन्यत्र पोल हटाने को लेकर ताजपुर में पूरे दो दिन बिजली आपूर्ति ठप रहा। विद्युत पोल के गिरने की आशंका से आसपास के घर वाले दहशत जदा थे। मालूम हो कि की स्थानीय दीघा नामक तालाब में अत्यधिक बर्षा की वजह से आई बाढ़ के कारण महिनों से कई घर जलमग्न हैं अथवा पानी से घिरे हुए हैं। जल निकासी वाले स्थान पर लगाये गए पोल के गिरने की आशंका के मद्देनजर ग्रामीणों ने विधायक विजय शंकर दुबे तथा माकपा नेता डॉ सत्येन्द्र यादव से गुहार लगाया। श्री दुबे के निर्देश पर विभागीय कर्मचारियों ने पोल को अन्यत्र स्थापित कर दिया और ताजपुर फीडर में विद्युत आपूर्ति पुनः चालू कर दिया। बिजली पोल हटा दिए जाने के बाद लोगों ने तत्काल जल निकासी की ब्यवस्था करने की मांग की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी