स्कूल में शरण लेने वाले परिवारों को हटाने के लिए दिन भर हलकान रहा प्रशासन
अखिलेश कुमार कि रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जलजमाव का दंश झेल रहे एक दर्जन अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों को हटाने के लिए शनिवार को दिन भर प्रशासन हलकान रहा।गांधी स्मारक उच्च विद्यालय कोपा के कमरों में पिड़ित परिवार अपना ठिकाना बनाए हुए है। सीओ अनवर आलम तथा कोपा थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार काजी ने स्कूल जाकर पिड़ित परिवारों से स्कूल खाली करने का अल्टीमेटम दिया। जिस पर पिड़ित परिवार आग बबूला हो गए।पिड़ित परिवारों का कहना था कि इतने दिनों से आप लोग दुख-दर्द जानने का प्रयास नहीं किए। आज अचानक बलपूर्वक हटाने आए है।जब तक हमलोगों के घरों तथा रास्तों से जलजमाव नहीं हटेगा। तब तक हमलोग स्कूल में ही रहेंगे।अगर खाली ही कराना है तो पास में ही एक वैकल्पिक जगह दिया जाए। पिड़ित परिवारों के अड़ने के बाद दोनों पदाधिकारी बैरंग लौट गए। मालूम हो कि स्कूल के हेडमास्टर ने भी स्कूल खाली कराने का नोटिस पिड़ित परिवारों को थमाया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा