एक पखवाड़े से सड़क किनारे बीमार पड़े अंधे बंदर को आखिरकार एमलसी निकाय पद के भावी प्रत्यासी सुधांशू रंजन का मिला सहारा
- बीमार पड़े बंदर को इलाज हेतु अब पटना ले जाया जाएगा
- वन विभाग को फोन कर दी सूचना
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मांझी प्रखंड के नचाप गांव जाने वाली सड़क की गेट के समीप रह रहे आंख से अंधे व बीमार पड़े बंदर को इलाज हेतु अब पटना ले जाया जाएगा। सारण स्थानीय निकाय एमलसी पद के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन के आग्रह के बाद सारण के डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम बीमार व अंधे बंदर को ले जाने हेतु रवाना हो चुकी है। मांझी के सोशल मीडिया अनुभव जिंदगी के ग्रुप में मौजूद आसपास के साथियों व वन कर्मियों की सहयोग से टीम से मोबाइल नम्बर 8340352883 पर सम्पर्क कर वन विभाग को सहयोग किया गया। बताया गया कि समाजसेवी सुधांशु रंजन रविवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। जैसे ही एकमा व मांझी प्रखंड क्षेत्र की सीमा पर स्थित मुबारकपुर-रसूलपुर सड़क पर कलान व लालपुर गांवों के बीच स्थित नचाप गांव के प्रवेश द्वार के समीप अपने वाहन से समर्थकों व पत्रकारों के साथ गुजरे। इसी दौरान सड़क किनारे बैठे इस बीमार व दोनों आंखों से अंधे बन्दर के ऊपर नजर पड़ी। उन्होंने अपने वाहन से उतर कर बीमार बंदर को बिस्कुट व मिठाई खिलाने के बाद उसे बोतल से पानी पिलाकर अपने वन्य जीव प्रेमी होने का परिचय दिया। इस दौरान अजीत कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार यादव, वीरेश सिंह, कमल कुमार सिंह सेंगर, अजीत यादव, आदर्श कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने भी इस पुनीत कार्य हेतु सराहना की। इसके बाद युवा समाजसेवी सुधांशु रंजन द्वारा डीएफओ सहित वन विभाग के वरीय विभागीय अधिकारियों को फोन करके बीमार बंदर के समुचित उपचार हेतु आग्रह किया गया। इसके बाद मांझी स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी को विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया। पत्रकार मनोज कुमार सिंह व नचाप गांव निवासी कमल कुमार सिंह सेंगर से संपर्क करके विभागीय टीम नचाप गेट स्थित बंदर को लेने देर शाम पहुंची।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा