समाजसेवी सुधांशु रंजन ने बाढ पीड़ितों को शीघ्र जीआर राशि भेजने की मांग की
- सारण स्थानीय निकाय एमएलसी के भावी प्रत्याशी ने किया बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
- एसएच-73 पर काफी तेजी से बह रहा बाढ़ का पानी, आवागमन ठप होने की संभावना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा/तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड के तरैया-मढ़ौरा एसएस-73 सड़क पर तरैया देवी स्थान के समीप काफी तेजी से बाढ़ का पानी बह रहा है। अगर इसी तरह बाढ़ के पानी में वृद्धि होती है, तो कभी भी एसएच-73 पर आवागमन बाधित हो सकता है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ कि एसएच-73 पर बाढ़ का पानी चढ़ा हो। विगत माह में आयी बाढ़ के दौरान दो बार उक्त सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ था और अब तीसरी बार बाढ़ का पानी चढ़ा गया है। पानी के तेज बहाव से सड़क की किनारे कटाव शुरु हो गया है। बाढ़ के पानी के कारण आमजनों एवं व्यवसायियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते चलें कि तरैया-पानापुर एसएच- 104 एवं एसएच-73 सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से गाड़ियों व राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही हैं। वही अगर बाढ़ के पानी में थोड़ा-सा वृद्धि होता है तो उक्त सड़कों से गाड़ियों का कभी आवागमन ठप हो सकता है। बाढ़ त्रस्त झेल रहे ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सिर्फ चुनाव में व्यस्त हैं। जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है। विपक्ष भी चुनाव के नजर में दिख रही है। किसी को जनता के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं रह गया है। सरकार की नजर सिर्फ चुनाव कराने में लगी हुई है और लोग बाढ़ से विस्थापित होन को मजबूर है। वहीं सरकारी के तंत्र भी पूरी तरह फेल हो गया हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा दूसरी बार पुनः आये बाढ़ को लेकर किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही की गई हैं। जिससे प्रभावित क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। इसी क्रम में सारण स्थानीय निकाय के भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा लोगों की समस्याओं को सुनी। उन्होंने तरैया में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि विगत माह आई बाढ़ की अनुदान की राशि दी नहीं गई। तबतक दूसरी बार बाढ़ आ गयी। इससे साफ जाहिर होता है कि जिला प्रशासन कितनी लापरवाह होकर सोया हुआ है और सामने आचार संहिता लग गई। अब तो सरकार से उम्मीद किया ही नहीं जा सकता। लेकिन मैं जिला प्रशासन से एक बार पुनः आग्रह करना चाहता हूं कि जिले के सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडो के जितनी भी आपदा कि राशि है। उसे शीघ्र ही लाभुकों के खाते में भेजी जाए। ताकि बाढ़ पीड़ित उस पैसे का उपयोग कर तत्काल अपनी व्यवस्था कर सकें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम