आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मेहंदी रचा कर लोगों को वोट के लिए किया जागरूक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हाथ पर मेहंदी रचा कर और स्लोगन लिखकर अपने अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार व विभागीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अपने अपने पोषक क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने महिलाओं के हाथ पर मेहंदी से स्लोगन लिखकर मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाता को जागरूक करने की इस अनोखी पहल की हर जगह प्रशंसा की गई। गांव टोला की महिलाओं व नवयुवतियो के हाथ पर मेहंदी लगा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया और यह संदेश दिया गया कि वे अपने परिवार के सभी लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें। इतना ही नहीं मतदान के दिन सभी मतदाताओं को अपने घर से निकाल कर बूथ तक अवश्य पहुंचाएं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि